पार्टी के पोस्टरों में हुई लालू यादव की वापसी, जानिए क्या हैं इसके मायने

राजद के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी ने रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए लगाए गए पोस्टरों में लालू प्रसाद यादव खूब दिख रहे हैं.

  • 1726
  • 0

बिहार की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आज रविवार को अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. पार्टी ने इस अवसर पर दो दिन का रजत जयंती समारोह आयोजित किया है. रविवार को इस समारोह की शुरुआत हो गई. यूं तो आम तौर पर अपनी ही पार्टी के पोस्टरों से दूर रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इस बार इस समारोह को लेकर लगाए गए पोस्टरों में खूब नजर आ रहे हैं.

इसी कार्यक्रम के सिलसिले में पटना में लगे एक पोस्टर में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव नजर आ रहे हैं। इसपर लिखा है कि राजद के 25वें स्थापना दिवस की बधाई. बिहार की राजनीतिक के जानकार कह रहे हैं कि पोस्टर पर लालू की वापसी का मतलब सियासत में लालू की वापसी हो सकता है और यह संदेश भी कि लालू के बिना तेजस्वी का जादू चलने वाला नहीं है.


चुनाव के दौरान हटवा दिए थे बैनर

बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जब तेजस्वी यादव राजद की बागडोर संभाल रहे थे, तब उनकी छवि को बेदाग दिखाने के लिए लालू यादव की तस्वीरों वाले सभी बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटवा दिए गए थे. उल्लेखनीय है कि उस समय लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जेल में बंद थे. ऐसे में अब पार्टी के पोस्टरों में उनकी वापसी के खूब सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.


इस तरह हुई कार्यक्रम की शुरुआत

यूं तो समारोह की शुरुआत रविवार हो गई और कार्यक्रम का शुभारंभ तेजस्वी यादव ने किया लेकिन, मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पांच जुलाई यानी सोमवार को होगा। जानकारी के अनुसार सुबह 10.50 बजे पार्टी कार्यालय में स्व. रामविलास पासवान की जयंती मनाई जाएगी। वहीं, 11 बजे स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आगाज होगा। लालू यादव दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से दीप प्रज्ज्वलन कर शुरुआत करेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT