'Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक' कांग्रेस ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

वेणुगोपाल ने गृह मंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा कि दिल्ली में 24 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई जगहों पर राहुल गांधी की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई है.

  • 341
  • 0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में कथित चूक का मामला सामने आया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की  यात्रा में सेंध लगी है. कांग्रेस ने राहुल की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री को अमित शाह ने चिट्ठी लिखी है.  कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए गृहमंत्री को चिट्ठी लिखी है. 

क्या लिखा है पत्र में? 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा कि दिल्ली में 24 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई जगहों पर राहुल गांधी की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई है. उनकी सुरक्षा में कई मौकों पर कंप्रोमाइज किया गया और दिल्ली पुलिस फेल साबित हुई. राहुल को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. इस दौरान हालात ऐसे हो गए कि कार्यकर्ताओं को सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा और दिल्ली पुलिस मूक दर्शक बनी रही.

सुरक्षा मुहैया कराने के लिए लिखा पत्र

वेणुगोपाल ने लिखा है कि आर्टिकल 19 के तहत देश में किसी को भी कही भी घूमने की आजादी है. भारत जोड़ो यात्रा देश में शांति और सद्भाव के मकसद से निकाली जा रही है. केंद्र सरकार को इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए. सरकार को कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा अगले फेज में 3 जनवरी से पंजाब और जम्मू कश्मीर की ओर आगे बढ़ेगी. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि राहुल गांधी और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए.

IB कर रही पूछताछ

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को परेशान करने के लिए आईबी के लोग उनसे पूछताछ कर रहे हैं। इतना ही नहीं, यात्रा में लोगों को शामिल होने से रोका जा रहा है। एजेंसियों द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। कई बड़ी हस्तियों को भी यात्रा में शामिल होने नहीं दिया जा रहा है।

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार सफेद टीशर्ट पहने हुए दिख रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड में जब लोग घरों से बाहर निकलने से भी परहेज करते हैं, तब टीशर्ट में सड़कों पर राहुल का पैदल निकलना चर्चा में है.




RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT