Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मुंबई में लिव-इन पार्टनर की हत्या, शव को आरी से काटा, फिर कुकर में उबाल कर कुत्तों को खिलाया

मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने अपने लिवइन पार्टनर की हत्याकर उसके शव को आरी से काट कर टुकड़े -टुकड़े कर दिए.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 08 June 2023

Live in Partner Murder in Mumbai: दिल्ली के श्रद्धावालकर हत्याकांड की तरह ही मानवता को झकझोर देने वाली घटना के बाद अब महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सामने आई है. जहां एक 56 साल के व्यक्ति ने अपने लिव-इन-पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. जानकारी के मुताबिक आरोपी शव के टुकड़े को कुकर में डालकर उबालता था और फिर मिक्सर में पीसता था. 

3 साल से दोनों लिव-इन में थे

दरअसल यह दर्दनाक घटना मीरा रोड भायंदर फ्लाईओवर के पास गीता नगर फेस-7 में हुई है. आरोपी का नाम मनोज है. वह अपनी 32 साल की लिव-इन-पार्टनर सरस्वती के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि यह कपल पिछले 3 साल से लिव-इन में थे. बुधवार को जब इस बिल्डिंग में रहने वाले पड़ोसियों को आरोपी के घर से बदबू आने लगी तो उन्होंने इसकी सूचना नयानगर पुलिस थाने को दी. 

शव के 12 टुकडे़ बरामद 

नयानगर पुलिस के घर में घुसते ही इस घटना का पता लगा. जांच के दौरान पुलिस को फ्लैट से सरस्वती के शरीर के कई टुकड़े मिले. ये सब देखकर पुलिस हैरान रह गई. पुलिस ने फौरन मनोज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि मनोज ने ही सरस्वती की हत्या की थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी के फ्लैट से शव के 12 टुकडे़ मिले हैं.

आरी से महिला के शव के टुकड़े किए

पुलिस ने बताया कि 56 साल के व्यक्ति ने उसके साथ लिव-इन में रह रही 32 साल की एक महिला की हत्या कर दी. मीरा रोड पर एक घर से बदबू की सूचना मिलने पर देखा तो वहां महिला का शव मिला. जांच में पता चला कि मनोज और सरस्वती यहां लिव-इन में रहते थे. मनोज ने पेड़ काटने का कटर खरीदा था जिससे वह महिला के टुकड़े करता था और फिर वह उन्हें कूकर में उबाल कर प्लास्टिक के बैग में भर देता था. हत्या का मुकदमा दर्ज़ किया गया है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.