Story Content
दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. हालात नहीं सुधरने के चलते राज्य सरकार सूबे में लगे लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमने विचार करने के बाद यह फैसला लिया है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है, ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है. बेड्स की भी भारी किल्लत देखने को मिली है, जिसकी वजह से सरकार ने ये लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इससे पहले 19 अप्रैल की रात 10 बजे से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू हुआ था.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन का आखिरी हथियार है. जिस तरह से मामले बढ़ रहे थे, ऐसे में आखिरी हथियार इस्तेमाल करना काफी ज्यादा जरूरी हो गया था. अभी भी कोरोना का कहर जारी है. इसीलिए हमने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. 3 मई को सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, 'दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है. लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची. ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है. उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी. केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं.' दिल्ली में कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 357 व्यक्तियों की मौत हुई है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.