Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

कानपुर के हमराज टावर में आग लगने से करोडों का नुकसान, 55 दमकल गाड़‍ियां मौके पर मौजूद

कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि तड़के आग लगने की घटना हुई. सूचना मिलते ही दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग को पूरी तरह से बुझाने में थोड़ा वक्त लगेगा.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 31 March 2023

कानपुर के अनवरगंज के बांसमंडी में कपड़े की रेडिमेट मार्केट में रात दो बजे आग लगने से भीषण हादसा हो गया. यह आग हमराज कंपलेक्स, एआर टावर में रेडीमेड मार्केट सहित करीब 600 से अधिक दुकानों को अपनी जद में ले लिया. आठ घंटे बाद भी आग पर काबू पर पाया नहीं जा सका है. कमिश्नरेट पुलिस ने आग बुझाने के लिए लखनऊ कानपुर देहात, सेना की दमकल गाड़ियों को भी बुलवा लिया है. सेना के जवानों के साथ पुलिस और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. 

बता दें देर रात एआर टावर में रेडीमेड मार्केट आग की लपटें उठती देख कर राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर अनवरगंज पुलिस के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा व लाटूश रोड मीरपुर फजलगंज और जाजमऊ आदि फायर स्टेशनों से करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया.

दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा: ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई से बताया कि, लगातार दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा है. स्थिति नियंत्रण में है. अन्य जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं.

दमकल की दर्जनों गाडियां मौकें पर मौजूद

कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि तड़के आग लगने की घटना हुई. सूचना मिलते ही दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग को पूरी तरह से बुझाने में थोड़ा वक्त लगेगा. अनवरगंज थाना क्षेत्र स्थित हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर है.

एआर टॉवर में रेडीमेड के होलसोल का यूपी में सबसे बड़ा कारोबार होता है. टॉवर की चारो मंजिल आग की चपेट में आकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. आग इतनी विकराल थी कि अग्निशमन विभाग को हाईड्रलिक फायर बिग्रेड सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ा.

हादसे के कारणों की जांच की जारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया क‍ि प्रथम दृष्टया मार्केट में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है जो बढ़ते हुए ऊपर की दुकानों तक जा पहुंची हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. बिल्डिंग में अग्नि सुरक्षा मानकों की भी जांच कराई जायेगी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.