नहीं रहे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत, मंदिर के पट बंद किए

भारत के प्रसिद्ध धर्म स्थलों में से एक मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत किशोरपुरी महाराज का आज दोपहर जयपुर में निधन हो गया है

  • 2044
  • 0

भारत के प्रसिद्ध धर्म स्थलों में से एक मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत किशोरपुरी महाराज का आज दोपहर जयपुर में निधन हो गया है. महंत मेहंदीपुर बालाजी 88 साल के थे. महंत जी पिछले लंबे समय से बीमारी की चपेट में थे. उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर एक सप्ताह पहले ही उन्हें मेहंदीपुर बालाजी से जयपुर ले जाया गया था.  महंत जी का इलाज एटरनल हॉस्पिटल में चल रहा था. आज दोपहर 1 बजे महंत जी ने अपने घर पर अंतिम सांस ली.


आपको बता दें महंत किशोरपुरी महाराज के निधन की सूचना मिलते ही बालाजी कस्बे में सन्नाटा पड़ा है और शोक से पूरा क़स्बा शांत है. फ़िलहाल दर्शनार्थियों के लिए बालाजी मंदिर के पट बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही व्यापारी बाजार की दुकानें भी बंद कर मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. यहां पर सभी लोग महंत जी के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं.


महंत किशोरपुरी महाराज जी पिछले कई दिनों से बीमारियों से झूझ रहे थे, उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन के साथ और भी कई बीमारियां थी. महंत जी के निजी सचिव दीपक गुप्ता ने जानकारी दी है कि उनके पार्थिव शरीर को जयपुर से मेहंदीपुर बालाजी लाया जाएगा. वहां संत परंपरा के अनुसार महंत को समाधि दी जाएगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT