Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Maharashtra: सतारा में शरद पवार का शक्ति प्रदर्शन, क्या शिवसेना की तरह दो धड़ों में बंट जाएगी NCP?

Maharashtra NCP Crisis: NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि, हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी. देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 03 July 2023

 Sharad Pawar In Satara: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में अजीत पवार के बगावत के एक दिन बाद सोमवार को एनसीपी चीफ शरद पवार ने सतारा के कराड में शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ पृथ्‍वीराज चौहान भी थे. दोनों नेताओं ने कराड पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण (Yashwantrao Chauhan) को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद समर्थकों को संबोधित किया.

बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाकर रहेंगे: शरद पवार 

NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि, हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी. देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ. आज देश में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है. शरद पवार ने कहा कि हमें एकजुट रहने की जरूरत है. हम महाराष्ट्र को मजबूत किए बिना नहीं रुकेंगे. महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी हमेशा इस तरह का खेल करती है. बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाकर रहेंगे. 

परिवार में राजनीति पर चर्चा नहीं करते: शरद पवार 

NCP नेता अनिल देशमुख  ने कहा कि कराड़ में शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपने गुरू यशवंतराव चौहान (Yashwantrao Chauhan) के समाधि पर आकर उनका आशीर्वाद लिया है. इसके बाद अब पार्टी बढ़ाने का शुरूआत करेंगे. हालांकि, इससे पहले भतीजे के बड़े बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने कहा था कि, "परिवार में कोई समस्या नहीं है. हम परिवार में राजनीति पर चर्चा नहीं करते हैं. हर कोई अपना निर्णय लेता है."

बागी विधायकों को सदस्यता होगी रद्द: जयंत पाटिल

NCP के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि, हमने कल विधानसभा के अध्यक्ष के यहां याचिका दी थी. आज सुबह उन्होंने मुझसे बात की और कहा कि मैं जल्द इसे पढ़कर निर्णय करता हूं. हमने उनसे अनुरोध किया है कि वो हमें जल्द सुनवाई की तारीख दे. हमारे पास 44 विधायक हैं. जो गए हैं उनको हम वापस आने का पूरा मौका देते हैं.

अजीत पवार का दावा पार्टी का पूरा समर्थन प्राप्त 

अजीत पवार के पार्टी छोड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अजीत पवार (Ajit pawar)भी एकनाथ शिंदे की तरह ही पार्टी के नाम और निशान पर दावा कर सकते हैं. इशारों-इशारों में ही अजीत पवार ने इसका संकेत एक महीने पहले ही दे दिया था. एक महीने पहले राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के साथ एक प्रेस कॉफ्रेंस में उपस्थित हुए अजित पवार (Ajit pawar) ने दावा किया है कि उन्हें व्यावहारिक रूप से पूरी पार्टी का समर्थन प्राप्त है. माना जा रहा है कि अजीत पवार (Ajit pawar) के लिए अगला कदम चुनाव आयोग का रुख करना और यह साबित करना होगा कि वह असली एनसीपी हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अजीत पवार (Ajit pawar) का अगला कदम क्या होगा. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.