आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, बस और डीसीएम की भीषण टक्कर में 6 की मौत, कई घायल

ये दर्दनाक सड़क हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्य़ा 61.200 किलोमीटर पर बुधवार सुबह 4:30 के आसपास हुआ. सूचना मिलने पर फौरन पहुंची नगला खंगर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया.

  • 481
  • 0

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भयंकर हादसा हो गया. यहां बस और डीसीएम के टकराने की वजह से 6 यात्रीयों की  मौत हो गई है. जबकि कई यात्री गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दिया है. 

बता दें कि, ये दर्दनाक सड़क हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्य़ा 61.200 किलोमीटर पर बुधवार सुबह 4:30 के आसपास हुआ. सूचना मिलने पर फौरन पहुंची नगला खंगर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया. जानकारी पलिस के जानकारी के मुताबिक  बस लुधियाना से रायबरेली जा रही थी. बस में कुल 45 यात्री सवार थे. बस की डीसीएम से टक्कर हो गई और Roadways बस खाई में गिर गई.  इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल हो गए हैं. मृतक में एक बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं.

सीएम योगी जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है. सीएम योगी ने दिवंगत अत्मा कि शांति की कामना करते हुए शोक संतत्प परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.  घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

बस में जान गंवाने वालों के नाम

बस दुर्घटना में कुल 04 पुरुष, 01 महिला व 01 बच्चे की मृत्यु हो गई है. रीना उम्र 22 वर्ष पत्नी सुनील निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जिला फतेहपुर ,अयांश उम्र 15 माह पुत्र सुनील निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जिला फतेहपुर .सन्तलाला उम्र 67 वर्ष पुत्र स्व0 रामजीवन निवासी पन्नोई जिला कोशाम्बी अन्य 03 व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT