पिज्जा के चक्कर में आदमी बना कातिल, अपने मासूम बेटे को किया मौत के हवाले

ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स ने छोटी सी बात को लेकर अपने बच्चे की हत्या कर दी. हैवान पिता इस बात से परेशान था कि उसे गलत पिज्जा दिया गया

  • 1086
  • 0

ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स ने छोटी सी बात को लेकर अपने बच्चे की हत्या कर दी. हैवान पिता इस बात से परेशान था  कि उसे गलत पिज्जा दिया गया और उसके पास कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल भी नहीं थी। पहले पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर बच्चे की हत्या कर दी। मां रोती रही, लेकिन जल्लाद पिता बच्चे को मारकर ही रुका.


बच्चे के सामने मां को पीटा

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक विक्टोरिया की रहने वाली चेल्सी स्मिथ ने बताया कि ''उनके पति इवांडर विल्सन ने पिज्जा ऑर्डर किया था. पिज्जा आया तो देखा कि गलत पिज्जा डिलीवर हो गया था और उसमें कोल्ड ड्रिंक की बोतल नहीं थी। इसके बाद उन्होंने बच्चों के सामने चेल्सी को मारना शुरू कर दिया''


बच्चे को हवा में उछाला

चेल्सी स्मिथ ने बताया कि ''हत्यारे ने पत्नी को बालों से घसीटा और चेहरे पर घूंसे मारे. इस पर वह शांत नहीं हुए, जिसके बाद उस हैवान अपने छह महीने के बेटे को उठाकर हवा में फेंक दिया. वह काफी देर तक ऐसा करता रहा, इस दौरान बच्चे का सिर जमीन से टकरा गया और उसकी मौत हो गई. दरअसल, जैकोबी अपने पिता के क्रूर रूप को देखकर रोने लगा, वही बात पिता को नागवार गुजरी. उसने बेटे को चुप रहने को कहा, लेकिन जब उसने रोना बंद नहीं किया तो पिता जल्लाद बन गया''.


दो हफ्ते तक चुप रही मां

चेल्सी स्मिथ ने बताया कि  ''बच्चे की हालत देखकर इवांडर विल्सन रुक गया और तुरंत बच्चे को अस्पताल ले गया , लेकिन 45 मिनट के अंदर ही उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि सिर में चोट लगने से बच्चा सदमे में चला गया और इस वजह से उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद बच्चे की मां चेल्सी स्मिथ दो हफ्ते तक चुप रही, फिर हिम्मत जुटाई और पुलिस को पूरी कहानी सुनाई. अदालत ने अपने बच्चे की हत्या के दोषी इवांडर विल्सन को जेल भेज दिया है.''

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT