Mosquito Bite: मच्छर ने शख्स को बेरहमी से काटा, हुए 30 ऑपरेशन

मच्छरों से इस वक्त बहुत सारे लोग परेशान हैं. कई बार खास मच्छर की एक बाइट भी स्वस्थ से स्वस्थ इंसान को मौत के मुहाने तक पहुंचा देती है.

  • 386
  • 0

मच्छरों से इस वक्त बहुत सारे लोग परेशान हैं. कई बार खास मच्छर की एक बाइट भी स्वस्थ से स्वस्थ इंसान को मौत के मुहाने तक पहुंचा देती है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा चुका है कि दुनिया में जो जानवर इंसानों की सबसे ज्यादा जान लेता है, वो मच्छर ही है. आपने इस जीव के बारे में एक से एक दिलचस्प तथ्य सुने होंगे, लेकिन हम आपको एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी ज़िंदगी मच्छरों ने खराब कर दी.

खतरनाक मच्छर

आपने मच्छरों से होने वाली तमाम बीमारियों के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन शायद ही कोई ऐसा खतरनाक मच्छर होगा, जो इंसान को 30 ऑपरेशन कराने पर मजबूर कर दे और 4 हफ्ते तक कोमा में डाल दे. जर्मनी के रहने वाले सेबस्टियन रोत्श्के को एक एशियाई बाघ प्रजाति ने काट लिया और उसे लगभग मौत के घाट उतार दिया.

एशियन टाइगर प्रजाति के मच्छर

रोडमार्क निवासी 27 वर्षीय सेबस्टियन रॉटश्के को एशियन टाइगर प्रजाति के मच्छर ने काटा और उसके खून में जहर फैला दिया. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें इंफेक्शन होने के बाद उनके लिवर, किडनी, हार्ट और फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था. साल 2021 में उन्हें एक मच्छर ने काट लिया था और उनकी बायीं जांघ पर स्किन ट्रांसप्लांट कराना पड़ा था. पहले तो उन्हें फ्लू जैसे लक्षण मिले और वह बीमार रहने लगे. वह न तो खा सकता था और न ही बिस्तर से उठ सकता था. उन्हें लगा कि अब बचना नामुमकिन है.

बायीं जांघ पर अटैक

सेराटिया नाम के बैक्टीरिया ने उनकी बायीं जांघ पर अटैक किया और जांघ का आधा हिस्सा खा गया. अब तक डॉक्टर समझ चुके थे कि ये सारे लक्षण एशियन टाइगर मच्छर के काटने से आ रहे हैं. उनके कुल 30 ऑपरेशन हुए और पैर की दो उंगलियां काटनी पड़ी. वे 4 हफ्ते तक कोमा में रहे और डॉक्टरों ने सेबेस्टियन को आईसीयू में रखकर इलाज किया. अब वे सभी को सलाह देते हैं कि समय पर डॉक्टर के पास जाना ही इस खतरनाक संक्रमण का इलाज है. मच्छर का एक छोटा सा दंश आपकी जान ले सकता है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT