Story Content
पाकिस्तान को धूल चटाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने एक विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर अब उनका हर तरफ विरोध होता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां तक की मध्यप्रदेश हाईकोर्ट भी इस मामले में सख्त होता हुआ नजर आया है। मंत्री के बयान को ध्यान में रखते हुए 4 घंटे के भीतर विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
मामले की गंभीरता को समझते हुए जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने राज्य के पु्लिस महानिदेशक को इस बात के आदेश दिए हैं कि विजय शाह पर तुंरत ही एफआईआऱ दर्ज होनी चाहिए। साथ ही राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को भी इस मामले में कोर्ट ने सख्त निर्देश देने का कांम किया है। इतना ही नहीं अगले सोमवार को सबसे पहले इसी मामले में कोर्ट सुनवाई करने वाला है। अदालत के इस आदेश के बाद देशभर में हलचल मच गई है।
देशभर में जमकर बवाल
दरअसल एक सभा में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बात रखते हुए कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कहा था कि हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई है। अपने इसी बयान के चलते विजय शाह एक बड़ी मुसीबत में पड़ गए हैं। मंत्री के बयान पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इंदौर में महिला कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया। सेवादल ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर का दूध से अभिषेक किया। रतलाम, खंडवा, श्योपुर, भिंड, सिवनी मालवा, जबलपुर सहित अनेक शहरों में मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करने और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.