UP: जानिए यूपी में मोहर्रम को लेकर गृह विभाग ने क्या जारी की गाइडलाइंस

मोहर्रम आज से शुरू हो गए यूपी के गृह विभाग ने मोहर्रम को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है इस अवसर पर जुलूस व ताजिया निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी

  • 1642
  • 0

मोहर्रम आज से शुरू हो गए यूपी के गृह विभाग ने मोहर्रम को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है इस अवसर पर जुलूस व ताजिया  निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आने की आशंका को मध्य नजर रखते हुए जुलूस व ताजिया निकालने की इजाजत नहीं दी जा रही है. जारी किए गए दिशा-निर्देशों में साफ कहा गया है कि किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्यों के लिए एक स्थान पर एक इकट्ठा होने पर, कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार एक स्थान पर 50 लोगों से अधिक लोग जमा नहीं हो सकते.

तिरंगे के साथ निकला ताजिए का जुलूस

बनारस से एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे देश के निवासी के दिल से बस यही निकलेगा कि मेरा देश महान, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाई - भाई. जी हां बनारस के मदनपुरा इलाके में आज ही ताजिए के एक जुलूस ने देशभक्ति का जुनून देखने को मिला जुलूस में शामिल सभी मुस्लिम भाई अपने हाथों में देश की शान का प्रतीक यानी अपने झंडे को हाथ में लेकर लहरा रहे थे. युवाओं की टोली जुलूस के दौरान देश किसान के लिए नारेबाजी कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम भाई अपने धार्मिक ग्रंथ का पाठ भी करते हुए चल रहे थे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT