बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर, मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा के उपचुनाव में तीनों सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी

  • 488
  • 0

बिहार के तीन विधानसभा सीट गोपालगंज, मोकामा और कुढ़नी में उपचुनाव होने वाला है. इस उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा के उपचुनाव में तीनों सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. मुकेश सहनी ने कहा कि 14 सितम्बर को कुढ़नी में एक सभा को संबोधित करेंगे. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि मेरी पार्टी तीन राज्यों में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में विस्तार को लेकर कार्य कर रही है और पार्टी की पहली  प्राथमिकता अभी संगठन का विस्तार है.

गठबंधन का सवाल 

पत्रकारो से बात करते हुए वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि, 'तीन राज्यों में विस्तार को लेकर हमारी पार्टी का काम चल रहा है'. इस दौरान पत्रकारों के गठबंधन का सवाल पूछने पर सहनी ने कहा कि अभी चुनाव आने में बहुत समय है, इस कारण गठबंधन को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. मगर इतना तय है कि बिहार के तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में वीआईपी के प्रत्याशी जरुर उतरेंगे. सहनी ने कहा कि तीनों सीट पर प्रत्याशी लगभग तय भी कर लिए गए है. 

जीतने के लिए उतरेंगे प्रत्याशी

 सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित सहनी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बड़े साफ लहजे में कहा कि वीआईपी उपचुनाव में चुनाव लड़ने के लिए नहीं उतारेगी, बल्कि चुनाव जीतने के लिए उतरेगी. उन्होंने कहा कि, बिहार के जिन तीन सीट पर चुनाव है वहां पर वीआईपी जातीय समीकरण के आधार पर मजबूत स्थिति में है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT