मुकेश सहनी का बड़ा बयान, हिंदुओं की आबादी के सवाल पर भड़के

विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी हिंदुओं की आबादी कम होने को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए और उन्होंने विवादित टिप्पणी दे दी।

मुकेश सहनी
  • 59
  • 0

विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी हिंदुओं की आबादी कम होने को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए और उन्होंने विवादित टिप्पणी दे दी। इतना ही नहीं सहनी ने पीएम मोदी को अपना निशाना बनाया और ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। बता दें कि, प्रेस के साथ बातचीत के दौरान सहनी ने एक सवाल के जवाब में यह कहा है कि, "हम दो हमारे दो को मानते हैं, जिसे जनसंख्या बढ़ानी है उनको किसी ने नहीं रोका है।"

हिंदुओं की जनसंख्या को लेकर बोले मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने हिंदुओं की जनसंख्या को लेकर कहा है कि, "यह चिंता का विषय नहीं है मेरा मानना है की परिवार जितना छोटा होगा, उतना सुखी होगा और जितना बड़ा होगा उतनी परेशानी होगी। केवल बच्चों को पैदा करके छोड़ देना सही नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल और परवरिश भी जरूरी है।" 

हिंदुओं की आबादी हुई कम

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा एक रिपोर्ट जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि, भारत देश में 1950 से लेकर 2015 के बीच में हिंदुओं की आबादी 7.82% कम हो गई है। वही, मुसलमान की आबादी देखी जाए तो 43.15% की बढ़ोतरी हुई है। इस रिपोर्ट को लेकर आरजेडी नेता मनोज झा ने सवाल खड़ा किया है और उन्होंने यह पूछा है कि आखिर यह आंकड़े कहां से आए ? मनोज झा का सवाल ही नहीं बल्कि इस मामले में अन्य राजनीति पार्टियां भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। फिलहाल, इस मुद्दे से माहौल गरमाया हुआ है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT