Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पाकिस्तान भागने के फिराक में मुख्तार का बेटा, अब्बास अंसारी

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की लोकेशन एक बार फिर ट्रेस हुई. यूपी पुलिस लगातार अब्बास अंसारी को ढूंढ रही है. इसके लिए कई जगहों पर लगातार छापे मारी की जा रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 26 September 2022

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के भगोड़े बेटे अब्बास अंसारी की लोकेशन एक बार फिर ट्रेस हुई. यूपी पुलिस लगातार अब्बास अंसारी को ढूंढ रही है. इसके लिए कई जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इस बार अब्बास अंसारी की लोकेशन पंजाब में ट्रेस हुई है. जहां पर लोकेशन ट्रेस हुई है उस जगह की जानकारी जुटाई जा रही है. यूपी पुलिस पंजाब पुलिस के संपर्क में है. यूपी पुलिस को आशंका है कि अब्बास असांरी पंजाब के रास्ते पाकिस्तान भागने की फिराक में है. यूपी पुलिस पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पंजाब के कई इलाकों में रेड कर रही है. 

खारिज हो गई है जमानत याचिका


बता दें कि, अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने खारिज कर दी थी. ऐसे में अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी तय थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए अब्बास लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. अब्बास अंसारी की अंतिम लोकेशन पंजाब में मिली है. यूपी पुलिस पंजाब पुलिस की मदद लेकर ढूंढ रही है. लखनऊ बेंच के जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने अब्बास अंसारी की अग्रिम याचिका खारिज की थी. गिरफ्तारी के डर से अब्बास फरार है. अब्बास अंसारी अपनी पुश्तैनी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. चुनाव के दैरान अब्बासी लगातार विवादित बयान के चलते सुर्खियों में थे. 

अब्बास के खिलाफ मामला 

अब्बास अंसारी के खिलाफ कई संगीन आरोप हैं. अंसारी पर धारा 467, 468, 471, 420 और आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत मामला दर्ज है. अंसारी के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने 12 अक्टूबर 2019 को शस्त्र लाइसेंस को लेकर मामला दर्ज किया था. अब्बास पर लखनऊ पुलिस को बगैर बताए शस्त्र लाइसेंस नई दिल्ली ट्रांसफर कराने का आरोप है. इसी को लेकर कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था. पुलिस को इनपुट है कि पंजाब के रास्ते अब्बास पाकिस्तान भागना चाहता है. फिलहाल पुलिस कई जगह रेड कर रही है. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.