Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

एकतरफा प्रेम में पड़े मुस्लिम युवक ने युवती की गला दबाकर की हत्या, शादीशुदा होने के बाद भी बनाना चाहता था संबंध

चंडीगढ़ में एकतरफा प्यार में पड़े आशिक ने एक युवती की हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय मुस्लिम युवक मोहम्मद शरीक ने 18 वर्षीय हिंदू युवती ममता की गला दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 23 November 2022

चंडीगढ़ के बुड़ैल स्थित सेक्टर 45 में एकतरफा प्यार में पड़े आशिक ने एक युवती की हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय मुस्लिम युवक मोहम्मद शरीक ने 18 वर्षीय हिंदू युवती ममता की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी युवक बिहार के मधुबनी का रहने वाला है, वहीं युवती उत्तर प्रदेश के हरदोई की रहने वाली है. पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद शरीक को सेक्टर-43 बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद चंडीगढ़ से भागने की फिराक में था. इस मामले की शिकायत मृतक युवती की मां ने दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीक के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मुकदमा कर लिया है. 

 शादीशुदा था आरोपी ,जबरन बनाना चाहता था संबंध

जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी चंडीगढ़ में फूड डिलीवरी का काम करता था. यहां वह तीन साल पहले आया था. बताया जा रहा है कि तीन साल पहले आरोपी युवती के घर के सामने अपने परिवार के साथ रहता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात युवती से हुई और मुलाकात दोस्ती में बदल गई, आरोपी के शादी शुदा होने की बात से युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी और मना भी कर दी थी.

गला घोंटकर की हत्या 

मृतक लड़की की मां लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करके अपने परिवार का गुजारा करती थी और उसके पिता पैतृक गांव में ही रहते थे. लड़की का भाई 8वीं क्लास में पढ़ता है. हत्या वाले दिन जब वह स्कूल से लौटा तो देखा घर का मेन गेट खुला है. वह अंदर गया तो देखा की बहन बेड पर अचेत अवस्था में पड़ी है. लड़के इस बात की जानकारी मां को दी. मां ने जब देखा तो आस पास के लोगों को आवाज देकर बुलाया. लड़की को आनन-फानन में पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया.  

वारदात से पहले 1 घंटे तक युवती के कमरे में थे युवक

मिली जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले युवती की मां की शिकायत के आधार पर मकान मालिक ने युवक से कमरा खाली करवा लिया था. वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो पता चला कि आरोपी लड़की के कमरे में उसके साथ 1 घंटे रुका और उसके बाद  वहां से फरार हो गया. बाद में लड़की के परिजन को पता चला कि लड़की की हत्या गला घोंटकर की गई है. 

कई दिनों से पड़ा था युवती के पीछे

चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि, शुरुआती जांच में यह एक तरफा प्रेम का मामला लग रहा है और जांच भी उसी एंगल से की जा रही है, पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि कहीं हत्या से पहले युवती के साथ रेप तो नहीं किया गया. पुलिस के मुताबिक मृतक लड़की की मां ने बताया कि आरोपी लड़का जबरन उसकी बेटी से अफेयर रखने को कहता था. लड़की ने मना कर दिया था, क्योंकि उसे पता था कि वह शादीशुदा है.



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.