Story Content
इस वक्त म्यांमार, थाईलैंड और बांग्लादेश में जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि इन जगहों पर सुनामी का खतरा पैदा हो सकता है। भूकंप के इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई है। ऐसे में ये बहुत ही जबरदस्त भूकंप माना गया है। इसके जरिए जोरदार नुकसान होने की बात सामने आ रही है। हालांकि वहां की सरकारी ने फिलहाल सुनामी को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।
वहीं, इस भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing बताया जा रहा है। भूकंप की वजह से मांडलेय में इरावडी नदी पर मौजूद लोकप्रिय एवा ब्रिजा ढह गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि चीन के यून्नान प्रांत में भी लोगों को भूंकप के झटके महसूस हुए हैं। म्यांमार का जो मांडले क्षेत्र भूकंप का केंद्र है वो समुद्र तट से काफी ज्यादा दूर है। इसीलिए फिलहाल सुनामी की यहां आशंका नहीं है।
बैंकॉक में 100 से ज्यादा लोग घायल
वहीं, दूसरी तरफ बैंकॉक में भूकंप के तेज झटके ने काफी नुकसान पहुंचाया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि बैंकॉक में एक इमारत के ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। बैंकॉक के उप राज्यपाल तविदा कामोलवेज ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति की भी अलग स्थान पर मौत हुई है। ऐसे में यहां मौत का कुल आंकड़ा 9 हो गया है। बचावदल के अनुसार निर्माण स्थल पर अभी भी 100 से अधिक लोग लापता हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.