Story Content
आर्यन खान केस में जहां एनसीबी ने सवाल खड़ा करना शुरू किए थे तो वहीं अब उल्टा हो रहा है. एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े और उनके साथ साथ पुरे डिपार्टमेंट के लोगों पर अब प्रश्न खड़े होने लगे है. एनसीपी वरिष्ठ नेता नवाब मालिक ने फिर से एनसीबी पर हमला करते हुए कहा कि एनसीबी की चांडाल चौकड़ी जबतक नहीं हटाई जाएगी तबतक वसूली का खेल चलता रहेगा. उन्होंने यह भी दावा किया है कि भाजयुमो का पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज वसूली कांड का मास्टरमाइंड है और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का पार्टनर है.
ये भी पढ़ें:-ड्रग्स केस: एक्शन में NCB की SIT, समीर वानखेड़े के साथ पहुंची क्रूज, दस्तावेज भी लिए
प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नवाब मालिक ने यह बताया कि 7 अक्टूबर को समीर वानखेड़े और मोहित कंबोज ओशिवारा कब्रिस्तान के बाहर मिले थे. उन्होंने साथ साथ ये भी कहा कि इस मुलाकात के बाद समीर वानखेड़े डर गए थे और बाद में पुलिस से यह शिकायत की कि उनका पीछे लोग लगे है और उनपर खतरा मडरा रहा है.
ये भी पढ़ें:-आतंकी फंडिंग केस में हाफिज सईद की जमात उद दावा से जुड़े 6 नेता बरी
नवाब मालिक ने यह भी दावा किया है कि आर्यन खान क्रूज पार्टी में जाने के लिए टिकट लिए ही नहीं थे. उनको पार्टी में ले जाने वाले आमिर फर्नीचरवाला और प्रतिक गाबा थे. उनका मन्ना है कि यह केस एक अपहरण और फिरौती का मामला है और इसका मास्टरमाइंड मोहित कंबोज है. आर्यन खान को पहले किडनैप किया गया और फिर फिरौती मांगा गया और तब सेल्फी लेकर पूरा खेल बिगड़ गया.




Comments
Add a Comment:
No comments available.