Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

New Rules: 1 मई से सरकार ने किए बड़े बदलाव, महंगे होंगे सिलेंडर बैंकों में होगी छुट्टी

अप्रैल महीना खत्म हो रहा है और मई की शुरुआत होने वाली है. इस महीने की शुरुआत भी कई बड़े बदलावों के साथ होने जा रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 30 April 2022

अप्रैल का महीना खत्म हो रहा है. कल यानी रविवार से नया महीना शुरू होने जा रहा है. वहीं नया महीना अपने साथ कुछ बदलाव भी लेकर आ रहा है. 1 मई से कुछ बदलाव होने जा रहे है. जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे. जिसमें सिलेंडर की बढ़ती कीमत भी शामिल है.

1) आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाले 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का सफर महंगा साबित होगा क्युकी 1 मई से टोल टैक्स लगेगा. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 2.45 रुपये प्रति किमी की दर से टोल टैक्स वसूला जाएगा

2) बैंकों से जुड़े कामकाज निपटाने से पहले चेक कर लें की कहीं आपके क्षेत्र में बैंक बंद तो नहीं है. क्युकी 1 मई से 4 मई तक बैंक बंद रहेंगे.

3) सूत्रों के अनुसार, 1 मई को मई दिवस और महाराष्ट्र दिवस है. इस दिन महाराष्ट्र समेत देशभर में छुट्टी रहेगी. 2 मई को महर्षि परशुराम जयंती है. कई राज्यों में इस दिन छुट्टी रहेगी. 3 मई को ईद उल फितर व बसवा जयंती है. कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 4 मई को तेलंगाना के बैंकों में ईद उल फितर का अवकाश रहेगा.

4) बदलता महीना आपके जेब पर भरी प्रभाव डाल सकता है. क्युकी सिलेंडर महंगा हो सकता है. तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं. पिछली बार दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ था. इस बार भी 1 मई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. 

5) आप यूपीआई के जरिए 5 लाख रुपये तक की बिड सब्मिट कर सकते है. इससे पहले इसकी सीमा 2 लाख रुपये तक तय थी. 1 मई के बाद आने वाले आईपीओ में ये नई पेमेंट लिमिट लागू होगी.
Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.