उत्तर भारत को सर्दी से अभी नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी की चेतावनी

भीषण ठंड ने उत्तर भारत में जनजीवन मुश्किल कर दिया है.पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, वहीं बारिश और ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में परेशानी बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग (आईएमडी) ने अभी ठंड से राहत नहीं मिलने की चेतावनी दी है.

  • 694
  • 0

भीषण ठंड ने उत्तर भारत में जनजीवन मुश्किल कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, वहीं बारिश और ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में परेशानी बढ़ा दी है. जनवरी की ठंड मानसून के मौसम की तरह बरस रही है. बारिश और घने बादलों ने सूर्य देव के दर्शन दुर्लभ कर दिए हैं. इस बीच मौसम विभाग (आईएमडी) ने अभी ठंड से राहत नहीं मिलने की चेतावनी दी है.

आईएमडी के मुताबिक, ठंड और कोहरे की दोहरी मार पड़ेगी. मौसम विभाग ने कहा कि जनवरी 2022 में इतनी बारिश हुई है कि 122 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी.


मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को ठंड और कोहरे की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार 24 व 25 जनवरी को ठंड के साथ घना कोहरा भी विघ्न डालेगा. वहीं, 26 जनवरी से शीत लहर का अलर्ट भी जारी किया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT