Story Content
30 अप्रैल के दिन अक्षय तृतीया का त्योहार काफी ज्यादा धूमधाम के साथ मनाए जाने वाला है। अक्षय तृतीया हिंदू धर्म का एक पावन पर्व कहलता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से सभी तरह की इच्छाएं पूरी हो जाती है। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि क्या इस दिन केवल सोना या फिर चांदी ही खरीद सकते हैं? तो आपको बता दें ऐसे नहीं है, बल्कि आप इस दिन इन दिनों के अलावा भी कई चीजे खरीद सकते हैं, जोकि निम्न बताई गई है।
मिट्टी का घड़ा
अक्षय तृतीया के वक्त यदि आपको सोना-चांदी खरीदने में मंहगे लग रहे हैं तो आप मिट्टी का घड़ा भी खरीद सकते हैं।
तुलसी का पौधा
इस दिन तुलसी का पौधा खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है। तुलसी का पौधा घर में लाने से परिवार को स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति होती है।
कपास
दीयों में इस्तेमाल होने वाली सूत या फिर बत्ती बनाने के लिए आप कपास का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि इस दिन आप कपास खरीदते हैं तो ये घर के लिए काफी शुभ रहता है।
सेंधा नमक
घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए सेंधा नमक इस दिन आप खरीद सकते हैं। इससे आपके जीवन की परेशानियां खत्म हो जाएगी।
चावल-अनाज
इसके अलावा आप अक्षय तृतीया के मौके पर चावल या फिर अनाज खरीद सकते हैं। इसे आप खरीदकर भगवान को भेंट कर सकते हैं।
अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त
बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी। तृतीया तिथि 29 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 47 मिनट से शुरू होगी और 30 अप्रैल को रात्रि 09 बजकर 37 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को ही मनाया जाएगा।




Comments
Add a Comment:
No comments available.