देशभर में दहशत, फिर से आँख दिखा रहा कोरोना

देश में एक बार फिर कोविड 19 की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है. गुरूवार रात समाचार लिखे जाने तक पूरे देश में 1 लाख 7 हजार 848 नये केस दर्ज किये गये.

  • 793
  • 0

देश में एक बार फिर कोविड 19 की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है.  गुरूवार रात समाचार लिखे जाने तक पूरे देश में 1 लाख 7 हजार 848 नये केस दर्ज किये गये. महाराष्ट्र और दिल्ली दो ऐसे राज्य हैं. जहाँ पूरे देश मिले संक्रमितों के कुल आधे संक्रमित हैं. पूरे देश में बमुश्किल 8 से 10 महिने बाद एक बार फिर 24 घंटे में नये केस का आंकड़ा एक लाख के पार हुआ है.

ये भी पढ़े : Horoscope Today, 07 January 2022: वृश्चिक राशि के लोग करें तिल का दान, जानिए शुक्रवार के दिन सभी राशियों का हाल


पहली बार पिछले साल दूसरी लहर के दौरान अप्रैल में मरीजों की संख्या एक दिन में एक लाख पार हुई थी और चार लाख से ज्यादा तक पहुँच गयी थी. देश भर में गुरूवार को 29675 संक्रमित ठीक भी हुये वहीं 290 ने अपनी जान गंवा दी. एक्टिव केस यानी इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,57,364 हो गयी है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT