अडानी को लेकर विपक्ष का तीखा तंज, खरगे बोले- हम आर्थिक घोटालों पर चर्चा चाहते हैं...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वर्ष 2023-24 के लिए संसद में बज़ट पेश किया था. आज संसद के दोनों सदनों में इस बज़ट पर चर्चा का सत्र आयोजित किया गया था. विपक्ष के भारी हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को 3 फरवरी 11 बजे तक के लिए स्थगित कर

  • 295
  • 0

राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को विपक्ष के भारी हंगामे के बाद शुरु होते ही 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. तब विजय चौक पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रेस कॉफ्रेंस की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. खरगे ने बताया कि तमाम विपक्षी दल उनके साथ हैं.  देश में हो रहे आर्थिक घोटाले को लेकर हमने सदन में उठाने को लेकर सदन में नोटिस दिया था.

तमाम घोटालों पर चर्चा चाहते हैं: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा वह तमाम घोटालों पर चर्चा चाहते हैं. लेकिन विपक्ष के नोटिस को खारिज कर दिया जाता है. जब विपक्ष महत्वपूर्ण मुद्दा उठाता है तो उस पर चर्चा के लिए समय नहीं दिया जाता है. एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीय बैंकों में गरीब लोगों का पैसा है और इसे चुनिंदा कंपनियों को दिया जा रहा है. 

दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वर्ष 2023-24 के लिए  संसद में बज़ट पेश किया था. आज संसद के दोनों सदनों में इस बज़ट पर चर्चा का सत्र आयोजित किया गया था. विपक्ष के भारी हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को 3 फरवरी 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्ष ने बज़ट को भी अवसरवादी और गरीबों के विपक्ष में बताया है. 

'सदन में उठाएंगे LIC का मुद्दा'

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि या तो एक संयुक्त संसदीय समिति या सुप्रीम कोर्ट के CJI की देखरेख में एक टीम इसकी जांच करें. एलआईसी (LIC), एसबीआई (SBI) सहित अन्य सरकारी संस्थानों में जो लोगों का पैसा है उसकी जांच होनी चाहिए और इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट जनता के सामने रखी जानी चाहिए. विपक्ष ने तय किया है कि सदन में इस पर चर्चा करेंगे कि जिनका पैसा एलआईसी में है, वो कैसे बर्बाद हो रहा है. लोगों का पैसा चंद कंपनियों को दिया जा रहा है. 

पवन खेड़ा ने कसा तंज 

वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि नियम कायदों की उपेक्षा कर बीस साल की मेहनत से पीएम मोदी ने एक गुब्बारा फुलाया और वो फुस्स हो गया. उन्होंने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी अडानी के उपदेशक (Mentor) हैं. इसलिए वह एकदम चुप हैं. जबकि यय एलआईसी के हजारों निवेशकों का सवाल है. अडानी की कंपनियों पर एलआईसी मेहरबान है. 

अडानी को लेकर भूपेश बघेल की भी खरी खरी

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अडाणी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले जब हम BJP के खिलाफ बोलते थे तो हिंदू विरोधी हो जाते थे, जब PM और गृह मंत्री के ख़िलाफ बोलते थे तो राष्ट्रद्रोही हो जाते थे, अब इस रिपोर्ट खिलाफ बोलने पर वे कहते हैं यह भारत विरोधी है,तो भारत कौन है? क्या अडाणी भारत हैं? उन्होंने कहा कि मुझे आशंका है कि हम जो NPS का पैसा मांग रहे थे लगता है वे पैसे इसी में लगाए गए हैं. एक रिपोर्ट के कारण शेयर मार्केट धड़ाम से गिरा है. इतना होने के बावजूद LIC और SBI का पैसा इसमें डाला जा रहा है जो चिंता विषय है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT