सोशल मीडिया पर ऐसी हर पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जो कोरोनाकाल में आपकी मदद कर सकते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी बेवसाइट्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां से कोरोना मरीजों को उचित सहायता मिल सकती है.
देश में कोरोना के रोज आने वाले आंकड़े डराने लगे हैं. देश के अलग-अलग शहरों से आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार मरीजों को हॉस्पिटल में खाली बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा डोनर तथा रेमडेलिवीर इंजेक्शन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. वही सोशल मीडिया पर भी ऐसी पोस्ट्स आ रही हैं, जिन्हें देखने के बाद डर और बढ़ जाता है. लेकिन इसी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया पर ऐसी हर पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जो कोरोनाकाल में आपकी मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़े:IPL 2021:आज पहली बार आपस में भिड़ेगी दो दमदार टीमें, दोनों के पास है बेहतरीन खिलाड़ी
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी बेवसाइट्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां से कोरोना मरीजों को उचित सहायता मिल सकती है. बेवसाइट्स के अलावा ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया हैंडल्स पर कुछ ऐसे पेज भी हैं जो लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं.
रेमडेसिवीर डिस्ट्रीब्यूटर (Remdesivir Dsitributors)
Alniche Lifesciences Pvt Ltd.
Contact: 9811684785
A.N Pharma
Contact: 987300093
Medilink
Contact: 9999359301
British Medideals
Contact: 9810699965
Gautam Enterprises
Contact: 9868124105
सोशल मीडिया पेज
आम आदमी पार्टी, दिल्ली
आप पार्टी ने रेमडेसिवीर डिस्ट्रीब्यूटर्स की जानकारी देते हुए ये लिंक शेयर किया है.
https://gofile.io/d/qiT3G0
डॉ. रेड्डी
डॉ. रेड्डी ने ये लिंक शेयर करते हुए बताया है कि आप कैसे रेमडेसिवीर इंजेक्शन्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Website: www.Readytofightcovid.in
contact: 1800-266-7080
हेट्रो
Website: Covifor@heterohealthcare.com
Contact: 1800-103-4696
सिपला
वैसे तो सिपला में रेमडेसिवीर इंजेक्शन्स की उपलब्धता नहीं है लेकिन उनके द्वारा दिए गए कॉन्टेक्ट से मरीज को ये इंजेक्शन मिल सकता है
Website: www.cipla.com
Email: info.availability@cipla.com
Contact: 865-731-1088
मुंबई
यह मुंबई की वेबसाइट है. यहां पर उन हॉस्पिटल्स की जानकारी है जो मरीजों को नर्सिंग सुविधा और डॉक्टरों के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा मुहैया कराती है.
Website: appointment@nanvatihospital.org
दिल्ली
यह दिल्ली सरकार द्वारा संचालित वेबसाइट है जहां से मरीज हॉस्पिटल्स में खाली बेड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Blog: https://delhifightscorona.in/
https://coronabeds.jantasamvad.org/beds.html
बेंगलुरु
बेंगलुरु की ये वेबसाइट कोविड मरीजों के लिए संसाधनों की जानकारी देती है.
https://covidhelplinebangalore.com/
रांची
रांची की ये वेबसाइट कोविड मरीजों के लिए संसाधनों की जानकारी देती है.
गुजरात कोविड हॉस्पिटल
यहां से आपको हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज़्मा डोनर तथा रेमडेसिवीर की उपलब्धता की जानकारी मिल सकती है.
https://docs.google.com/document/d/16WeMKah7RXoB1gnqa9YXVTuWM4TR6hY9Qys48Pf8mCc/mobilebasic
https://hemkuntfoundation.com/oxygen-cylinder/
https://blog.indianhelpline.com/2021/04/15/india-fights-covid/
नीचे दी गई वेबसाइट्स आपको इस बात की जानकारी देती हैं कि प्लाज्मा कैसे डोनेट किया जाए.
www.covidplasma.online/
https://dhoondh.com
http://plasmadonor.in/
http://needplasma.in/
https://plasmaline.in/
सोशल मीडिया पेज
Instagram, Telegram and Twitter pages working towards consolidating information on resources: @pandemicreliefistindia (Instagram) https://t.me/fightagainstcovid19 (Telegram channel) https://twitter.com/switchindiaorg (Twitter handle) @112UttarPradesh (Twitter handle)