Story Content
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही चला जा रहा है। दोनों देश की अर्मी लगातार जवाबी हमले करते दिखाई दे रही है। इन सबके बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यदि इस परिस्थिति में पाकिस्तान रुकने को तैयार होता है। तो हम भी रुकने को तैयार हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान और नुकसान नहीं चाहता है।
दरअसल जियो न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने इस बात को रखा है। उन्होंने कहा,'हम अपना नुकसान नहीं करना चाहते। हम विनाश और धन की बर्बादी नहीं चाहते। पाकिस्तान हमेशा से शांति चाहता रहा है। अगर भारत इस वक्त रुक जाता है तो हम भी शांति पर विचार करेंगे और जवाबी कार्रवाई या कुछ भी नहीं करेंगे। हम वास्तव में शांति चाहते हैं।
भारत से युद्ध नहीं चाहता है पाकिस्तान
इसके अलावा पाकिस्तान दुनिया भर के देशों से अपील कर रहा है कि वो भारत के साथ तनाव कम करवाने में पाकिस्तान की मदद करें। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उनका देश ईरान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब, चीन और कतर सहित विभिन्न देशों के साथ संपर्क में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से फिर से 26 जगहों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई, जिसके बाद भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया। भारतीय सेना ने बताया कि जवाबी हमले से बचने के लिए पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में अपना एयरस्पेस बंद नहीं किया और नागरिक विमानों पर रोक नहीं लगाई।




Comments
Add a Comment:
No comments available.