Story Content
इस बात में किसी भी तरह का शक नहीं है कि भारत के लिए गए हर एक एक्शन से पाकिस्तान बुरी तरह से परेशान हो गया है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार के दिन बीकानेर पहुंचे थे। जहां से उन्होंने आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को फिर से कड़ा संदेश देने का काम किया था। साथ ही पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कई सारी चीजों का जिक्र किया। लेकिन अब लगता है कि पाकिस्तान को पीएम नरेंद्र मोदी की बात हजम नहीं हो रही है।
पाकिस्तान ने अपनी इज्जत बचाने के लिए उल्टा भारत पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिए। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पीएम नरेंद्र मोदी के दावों को आधारहीन और गैर जिम्मेदाराना बताने का काम किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से ये बयान सामने आया कि राजस्थान की एक जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से लगाए गए आधारहीन और गैरजिम्मेदाराना आरोपों को पाकिस्तान खारिज करता है।
आतंकवादियों के खिलाफ दहाड़े थे पीएम मोदी
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में आतंकवाद पर एक बार फिर से निशाना साधने का काम किया था। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा था कि आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। ऐसे में हर देशवासी ने ये संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे।
Comments
Add a Comment:
No comments available.