Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Pakistan Love Story: पोलैंड की महिला ने रचाई पाकिस्तानी लड़ेक से शादी, हुआ ये

एक 28 साल के युवक को एक 83 साल की विदेशी महिला से प्यार हो गया. प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि फिर इन्होंने न धर्म देखा, न देश न ही उम्र का बंधन. 83 साल की महिला अपने प्यार को पाने सात समंदर पार आ गई और अपने आशिक से शादी रचाई.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 05 November 2022

कहावत है कि जिसे प्यार हो गया उसे जाति, धर्म, उम्र कुछ भी दिखाई नही देता है. ऐसा ही कुछ मामला पाकिस्तान में सामने आया है. जहां एक 28 साल के युवक को एक 83 साल की विदेशी महिला से प्यार हो गया. चौंकाने वाली बात यह है कि पोलैंड की रहने वाली बुजुर्ग महिला उम्र के इस पड़ाव में शादी से पहले कुंवारी थी.

 महिला और हाफिज उसके बीच बातचीत फेसबुक के जरिए शुरु हुई थी. दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत बढ़ने लगी. यहीं पर उन्होंने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खा ली. जब महिला से रहा न गया तो उसने टिकट बुक कराई और पाकिस्तान पहुंच गई. यहां इन दोनों के प्यार को सभी ने स्वीकार किया और रीति-रिवाज के हिसाब से इनकी शादी भी करवाई गई.

इस बुजुर्ग विदेशी महिला के शौहर का नाम हाफिज नदीम है. नदीम, पाकिस्तान के काजीपुर में गाड़ियों में लगने वाले स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करते है. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते हुए फ्यूचल प्लानिंग में जुटे हुए हैं. 

बता दें कि लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि जिस मुल्क में हमेशा दूल्हे की उम्र ज्यादा और दुल्हन की उम्र उससे कहीं कम होती थी, वहां कोई लड़का आखिर कैसे एक इतनी बड़ी उम्र की दुल्हन के साथ जिंदगी बिता सकता है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.