Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

तहव्वुर राणा को पाकिस्तान ने पहचानने से किया इनकार, कही ऐसी बात जिसे जानकर दंग रह जाएंगे आप

पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा को पहचानने से पूरी तरह इनकार क दिया है। पाक के विदेश मंत्रालय ने अपनी बात रखते हुए कहा कि तहव्वुर राणा ने दो दशकों से ज्यादा वक्त से अपने पाकिस्तानी पेपर्स को रिन्यू नहीं किया है। ऐसे में वो कनाडाई नागरिक है।

Advertisement
Image Credit: तहव्वुर हुसैन राणा
Instafeed.org

By Taniya Singh | Delhi, Delhi | खबरें - 10 April 2025

पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा को पहचानने से पूरी तरह इनकार क दिया है। पाक के विदेश मंत्रालय ने अपनी बात रखते हुए कहा कि तहव्वुर राणा ने दो दशकों से ज्यादा वक्त से अपने पाकिस्तानी पेपर्स को रिन्यू नहीं किया है। ऐसे में वो कनाडाई नागरिक है। दरअसल मुंबई 2008 में हुए आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को आज खास विमान से भारत लाया जा रहा है। राणा के आवेदन को अमेरिकी हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। प्रत्यर्पण से बचने की उसकी आखिरी कोशिश पूरी तरह से फैल हो गई। वह लश्कर-ए-तैयबा द्वारा 2008 में किए गए मुंबई हमलों में शामिल था। 

दरअसल आरोपी तहव्वुर राणा पाकिस्तान की निवासी है। उसने 10 साल पाकिस्तान की सेना में बतौर डॉक्टर काम किया है। फिर नौकरी छोड़ने के बाद वो भारत के खिलाफ नापाक साजिशों में लग गया। अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, 2006 से नवंबर 2008 तक आरोपी राणा ने डेविड हेडली और पाकिस्तान के अन्य लोगों के साथ मिलकर मुंबई हमलों की साजिश रची थी। उसने मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी की मदद की थी।

वहीं, इन सबके अलावा केंद्र ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से जुड़े मामले को लेकर एक विशेष सरकारी अभियोजक की नियुक्ति की गई है। देर रात जारी अधिसूचना में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अधिवक्ता नरेंद्र मान मुंबई हमले से संबंधित सुनवाई और अन्य मामलों के संचालन के लिए विशेष सरकारी अभियोजक होंगे।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.