Story Content
भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से मात दे दी है, जिसके बाद पाकिस्तान अब हर कदम सोच-समझकर रख रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को वापस लौटा दिया है। अटारी वाद्या सीमा के रास्ते से बीएसएफ कॉन्स्टेबल को वापस भेजा है। बीस दिनों से वो पाकिस्तान के कब्जे में थे। अब वो अपने देश वापस लौट आए हैं। उनसे पूछताछ भी की जा रही है।
सुबह 10:30 बजे वो अपने देश वापस लौटे हैं। दरअसल पूर्णम कुमार गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान पहुंच गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया। भारत ने 7 मई के दिन ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। पाकिस्तान ने जब अटैक करना चाहा तो भारत ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया। इन सबके बीच पूर्णम के परिवार को उनकी चिंता सताने लगी।
पूर्णम कुमार की पत्नी ने लगाई थी गुहार
दोनों देशों के तनाव के बीच पूर्णंम कुमार की पत्नी ने इस चीज की उम्मीद जताई थी कि डीजीएमओ अपनी बातचीत में पूर्णम का जिक्र करें। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा,'जब भारतीय सेना ने 3 मई को एक पाकिस्तानी रेंजर को राजस्थान में हिरासत में लिया था तब मुझे लगा था कि मेरे पति को भी छोड़ दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब डीजीएमओ की वार्ता से नई उम्मीद जगी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें भारतीय वायु सेना, थल सेना और नौसेना ने साथ मिलकर शानदार काम किया। पाकिस्तान के ऐसे होश उड़ाए कि वो दोबार भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.