Story Content
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर एक बड़ा आंतकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों के मारे जाने और कई अन्य लोगों के घायल हो जाने की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद से देश में दहशत का माहौल बन गया है। अब इस आंतकी हमले को लेकर सवाल उठ रहे है कि ये हमला आखिर किसने करवाया और क्यों?
इस आंतकी हमाले के बाद से पाकिस्तान का बयान
सामने आया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान
का कोई लेना-देना नही है। उन्होंने ऐसे हमलों की निंदा करते हुए कहा कि खासकर
नागरिकों पर ऐसे हमले नहीं होने चाहिए। हालांकि उन्होंने बयान देते हुए उल्टा भारत
पर ही आरोप लगया। कि भारत सरकार खुद इस घटना के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने आगे
कहा कि भारत में नागालैंड से लेकर मणिपुर और कश्मीर तक लोग सरकार के खिलाफ है। सरकार
लोगों का हक मार रही है और उनका शोषण कर रही है, इसलिए लोग उनके खिलाफ खड़े हो रहे
है।
हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस हमले के पीछे पाकिस्तान के
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली लौटने का फैसला किया।
PM मोदी ने विदेशी मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित
डोभाल के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.