Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भारत से डरता दिखा पाकिस्तान, SCO समिट से पहले आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ उठाया ये कदम

SCO बैठक से पहले पाकिस्तान चिट्ठी लिखकर खुद को आतंक पीड़ित साबित करने में जुटा हुआ है।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खबरें - 14 September 2022

पाकिस्तान की तरफ से अफगानिस्तान को पत्र लिखकर आतंकी मसूद अजहर को गिरफ्तार करने की बात कही है। दरअसल भारत कई बार अजहर के पाकिस्तान में होने के सबूत सौप चुका है। लेकिन हर बार पाकिस्तान सरकार और वहां की सेना इस बात से साफ़ इनकार करती हुई नजर आई है। लेकिन अब SCO बैठक से पहले पाकिस्तान चिट्ठी लिखकर खुद को आतंक पीड़ित साबित करने में जुटा हुआ है।



आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार को पाकिस्तान ने ऐसा पत्र लिख दिया है जिसमें आतंकी मसूद अजहर को गिरफ्तार करने की बात कही गई है। 



इस पूरे मामले को लेकर एक्सपर्ट आलोक बंसल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स जब उनको ग्रे लिस्ट से निकालने वाला है तो वो दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि वह मसूद के खिलाफ हैं। हालांकि काबुल को ये लिखना कि वो वहां छुपा हुआ है, पकड़कर दें तो काबुल में जो हुकुमत है वह भी तो पाकिस्तान का प्राक्सी है।


साथ ही FATF के दबाव के अंदर आकर पाकिस्तान की तरफ से लश्कर ए तैयबा के ऑपरेशनल कमांडर साजिद मीर पर भी कार्रवाई करने जैसा कदम उठाया गया था। सबसे ज़्यादा चौकने वाली बात यहां ये उठाती है कि साजिद को पाकिस्तान अब तक मरा हुआ बताता रहा है। मसूद अजहर भी लगातार पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर लेख लिखता है। 


आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लश्कर ने दो दशक में बहुत बार अपना नाम बदला। साथ ही पाकिस्तान में लगातार एक्टिव बना हुआ है। कुछ समय तक इसे जमाद उद दावा के नाम से जाना जाता था।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.