रणदीप हुड्डा के अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर पोस्ट शेयर करने को लेकर भड़के लोग, एक्टर ने दिया करारा जवाब

रणदीप हुड्डा ने जाट दिवस पर फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस की बधाई दी. जिसके बाद लोगों ने इसे जातिवाद से जोड़ना शुरु कर दिया.

  • 4268
  • 0

जाट भारत और पाकिस्तान में रहने वाला क्षत्रिय समुदाय है. इस समुदाय के लोग भारत में मुख्य रुप से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात में बसते हैं. पंजाब में यह जट कहलाते हैं और बाकी स्थान में जाट कहलाते है. यह अति प्राचीन क्षत्रिय समुदाय है. 

आज 13 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस के रुप  में मनाया गया. इस मौके पर समाज के लोग इस दिन को काफी धूमधाम से मना रहे हैं.  आज के दिन को जाट समाज देश व समाज में भाईचारा बढ़ाने व कौम की एकता के रुप में मनाता है. इस दिन सभी जाट पू्र्वजों के इतिहास व उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना जाट समाज के लोगों का उद्देश्य होना चाहिए.

रणदीप हुड्डा ने किया पोस्ट शेयर


वही रणदीप हुड्डा ने जाट दिवस पर फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस की बधाई दी. जिसके बाद लोगों ने इसे जातिवाद से जोड़ना शुरु कर दिया. जिसके बाद रणदीप हुड्डा ने लोगों के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा कि जिस को ये जातिवाद लग रहा है और फालतू का ज्ञान पेल रहे हैं उनके लिए संदेश:  जाट एक हिन्दू जात नहीं बल्कि एक नसल है. जाट हर धर्म के होते हैं और सबसे ज्यादा शायद मुसलमान.. पर जाट ये धरम और जात जैसी छोटी मोटी चीजों से  ऊपर  उठ कर बड़े काम करने में विश्वास रखे है।। जय जाट  रणदीप हुड्डा के इन कमेंट को पढ़कर सभी ने अपनी बात रखनी शुरु कर दी. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT