Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम का गुरुमंत्र, बोले- कांग्रेस ने भ्रष्टाचार मिटाने में....'

पीएम मोदी ने कहा, भाजपा और अन्य पार्टियों में सबसे बड़ा फर्क अप्रोच का है. हमारे विरोधियों का एजेंडा है सत्ता हथियाना. हमारा एजेंडा है आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त करना और नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 27 April 2023

कर्नाटक विधानसभा को चुनाव को देखते हुए सियासी पारा इस समय चढ़ गया है. सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां प्रचार प्रसार में एड़ी चोटी का जोर लगा दी हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार करने का गुरु मंत्र दिया. 

विपक्ष का एजेंडा है सत्ता हथियाना

पीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, एक अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते मैं भी आप सभी कार्यकर्ताओं और जनता के दर्शन करने के लिए आ रहा हूं. राज्य में प्रचार करने वाले BJP नेता बताते हैं कि प्रचार के दौरान उन्हें लोगों से कितना प्यार मिलता है. भाजपा और अन्य पार्टियों में सबसे बड़ा फर्क अप्रोच का है. हमारे विरोधियों का एजेंडा है सत्ता हथियाना. हमारा एजेंडा है आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त करना और नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना. 

 भारत दुनिया भर के निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र

प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बोले, बीते 9 सालों में भारत दुनिया भर के निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बना है और डबल इंजन सरकार के कारण इसका बड़ा लाभ कर्नाटक सरकार को मिला है. अगर यहां ऐसी सरकार आएगी जो बात-बात पर केंद्र सरकार से लड़ती रहेगी, वो अपनी राजनीति करती रहेगी और सभी परियोजनाओं को लटकाती रहेगी.

9 सालों में देश में  20 एम्स 

पीएम ने कांग्रेस पर हमला निशाना साधते हुए कहा, देश में पहला एम्स 1956 में शुरू हुआ और कांग्रेस ने उसका खूब श्रेय लिया लेकिन दूसरा एम्स कब शुरू हुआ इस पर कांग्रेस कुछ नहीं बोलती...UPA सरकार में किसी तरह 2014 तक एम्स की संख्या 7 हुई. 60 सालों में 7 एम्स बने लेकिन 9 सालों में हमने देश में एम्स की संख्या 20 कर दी.

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार मिटाने में कोई रुचि नहीं ली

प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार की जिक्र करते हुए दावा कि, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार मिटाने में कोई रुचि नहीं ली क्योंकि वह खुद ही भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा श्रोत रही है. साल 2014 के बाद भ्रष्टाचार से लड़ाई में कितनी तेजी आई है यह पूरा देश देख रहा है. जन-धन, आधार और मोबाइल के त्रिशूल ने भ्रष्टाचार पर बहुत बड़ा वार किया है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.