Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

PM Modi Birthday: रेल मंत्री ने अनोखे अंदाज में दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर को ) जन्मदिन है. इस मौके पर तमाम नेताओं पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इस बीच, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विना वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनेखो अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 17 September 2022

Ashwini Vaishnaw Cleanliness Campaign:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर को )  जन्मदिन है. इस मौके पर तमाम नेताओं पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इस बीच, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विना वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनेखो अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. पीएम जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दिन रेलवे स्टेशन पर झाड़ू लगाई और स्वच्छता का संदेश दिया. 


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज से भारतीय रेलवे, पोस्ट ऑफिस, दूरसंचार, आईटी और देश के अन्य विभागों में स्वच्छता के लिए अभियान शुरू हो गया है. जिस तरह से पीएम मोदी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है, स्वच्छता भी सेवा का एक बड़ा पर्याय है. 


 बीजेपी के नेता कर रहे  रक्तदान का कार्यक्रम

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज (17 सितंबर को) जगह-जगह पर बीजेपी की तरफ रक्तदान का कार्यक्रम (Blood Donation Program) भी किया जा रहा है. शहर-शहर में रक्तदान के लिए शिविर (Blood Donation Camp) लगाए जा रहे हैं.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.