Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पीएम मोदी ने गुवाहाटी AIIMS का किया उद्घाटन, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

PM मोदी ने कहा,

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 14 April 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में कोकराझार, नलवारी और नगांव महाविद्यालय और चिकित्सालय का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई नेता भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपने संबोधन में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. 

असम को मिले 3 नए मेडिकल कॉलेज 

PM मोदी ने कहा, "आज उत्तर पूर्व को अपना पहला AIIMS और असम को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं. IIT-गुवाहाटी के साथ मिलकर आधुनिक रिसर्च के लिए 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी वाले अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ है. असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है."

नई बिमारी देखने को मिल रही

उन्होंने कहा, "आज कल नई बिमारी देखने को मिल रही है. मैं देश में कहीं भी जाता हूं और 9 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करता हूं तो उससे कुछ लोगों को परेशानी हो जाती है. वह शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया, उन्हें श्रेय क्यों नहीं मिलता. श्रेय के भूखे लोगों और जनता की राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है."

15 नए AIIMS पर काम शुरू किया

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने बीते वर्षों में 15 नए AIIMS पर काम शुरू किया. इनमें से अधिकतर में इलाज और पढ़ाई दोनों सुविधा शुरू हो चुकी है. AIIMS गुवाहाटी भी इसका परिणाम है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है. यह असम की जनता का प्यार है कि मुझे खींचकर ले आता है." पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमने तय किया कि किसी गरीब को पैसे के अभाव में अपना इलाज न टालना पड़े. हमने प्रयास किया कि हमारे गरीब परिवारों को भी घर के पास ही बेहतर इलाज मिले."

पीड़ादायक यात्रा खत्म हुई: मंडाविया

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने संबोधन में कहा, पहले उत्तर पूर्व के लोगों को दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में इलाज कराने जाना पड़ता था जिससे उनका सफर पीड़ा से भर जाता था. अब उनकी यह पीड़ादायक यात्रा खत्म हो चुकी है. आज गुवाहटी AIIMS के साथ गुवाहाटी को 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहे हैं.

हमने 1.10 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड तैयार किए:  सीएम हिमंता

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा,  मैं असम के लोगों को बताना चाहता हूं कि आज हमने 1.10 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड तैयार किए हैं और अगले डेढ़ महिने में 3.3 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर देगें. इसकी मदद से हर व्यक्ति प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक बिना पैसे में AIIMS, सरकारी मेडिकल कॉलेज या प्रावईवेट अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ले सका है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.