Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

आज PM मोदी भोपाल में करेगें Global Investors Summit 2025 का शुभारंभ, 18 नीतियों होगी लॉन्च

आपको बता दें कि PM मोदी आज भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में Global Investors Summit में औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में PM मोदी 10 से 11 बजे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खबरें - 24 February 2025

आपको बता दें कि PM मोदी आज भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में Global Investors Summit में औद्यगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में PM मोदी 10 से 11 बजे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

स्टार्ट-अप्स को करेंगे संबोधित

इस कार्यक्रम में कुल 18 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। जिनमें 50 से अधिक विदेशी देशों के 133 अंतरराष्ट्रीय डेलीगेट्स, भारतीयों के स्टार्ट- अप्स और सभी देशों के औद्योगिक समूहों के 300 सीईओ और एमडी शामिल होगें। भोपाल में इंडस्ट्री लीडर्स का ये कार्यक्रम 24 से 25 फरवरी तक चलेगा।

PM की 18 नीतियां

PM मोदी 18 नीतियों को लॉन्च करेंगे। ये हैं कुछ नीतिया- औद्योगिक नीति, MSME नीति, एक्सपोर्ट्स प्रमोशन नीति, स्टार्ट- अप्स, GCC, ड्रोन संव्रर्धन, फिल्म, पर्यटन, पम्प हाइड्रो स्टोरेज, स्वास्थ निवेश प्रोत्साहन, विमानन नीति जैसी कई नीतियां शामिल हैं। किसके जरिए निवेशकों को कई सुविधाए और लाभ प्राप्त होंगे।

थीमेटिक कौशल विकास, टेक्सटाइल और ग्रीन एनर्जी को लेकर कई अलग थीम पर सत्र होंगे। इस सत्र में पोलैंड, जापान, कनाडा और जर्मनी शामिल होंगे।

ये उद्योगपति होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में आदित्य बिड़ला, गौतम अड़ानी, बजाज, गोदरेज, फोर्ज, एसीसा, सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, जेके सीमेंट जैसी कई कंपनियों के हेड और सीईओ शामिल होगें। ये कंपनियां भोपाल में बड़े पैमाने पर निवेश की घोषणा कर सकती है जिससे राज्य का इंडस्टियल लैंडस्केप पूरी तरह बदल जाएगा और राज्य में विकास की दर उच्च होगी।

सरकार की ओर से इन्वेस्टर के लिए खास पहल

मध्य प्रदेश सरकार इन्वेस्टर को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. सरकार सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उद्योगों को मंजूरी देने का दावा कर रही है. प्रदेश में 45,000 एकड़ से ज्यादा लैंड बैंक उपलब्ध है. इसके अलावा 13 इंडस्ट्रियल पार्क और 125 से ज्यादा इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किए गए हैं. सरकार निवेशकों को सब्सिडी सहित और भी कई सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही हैं।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.