Story Content
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ दो बेहद दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी हो रही है. सामने से एक तस्वीर ली गई है जिसमें पीएम मोदी योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर कुछ कह रहे हैं. इसी तरह की एक और तस्वीर पीछे से ली गई थी.
ये भी पढ़ें:-Rajasthan: बैंक काउंटर से रुपये भरा बैग लेकर भागा बदमाश, अपराधी की पहचान करने में जुटी पुलिस
योगी ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमने संकल्प लिया है, तन-मन को समर्पित कर, सूर्य को उदय करना, अम्बर से ऊपर जाना, नए भारत का निर्माण करना.'
अब इस तस्वीर के लोग अलग-अलग तरह से मतलब निकालने लगे हैं. लोग कह रहे हैं कि इन तस्वीरों ने यह संदेश देने की कोशिश की कि यूपी बीजेपी में सब कुछ सामान्य है और यह भी पुष्टि हो गई है कि योगी आदित्यनाथ यूपी में बीजेपी का सीएम चेहरा हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.