Story Content
पाकिस्तान को बुरी तरह से मात देने के बाद अब जाकर पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार के दिन देश को संबोधित करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपनी बात में ये साफ कर दिया कि पाकिस्तान की एक और गलती उस पर कितनी भारी पड़ने वाली है। अपने कड़े शब्दों के साथ पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई जारी रहेगी। यानी ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।
पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है, तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। दुनिया ने देखा, कैसे पाकिस्तान के drones, missiles भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वॉर की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वॉर कर दिया।"
न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं करेंगे सहन
पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तान के सीने पर बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडर बना दिया था। इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई और पाकिस्तान की तरफ से ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंक की गतिविधि और सैन्य दुश्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उस पर विचार किया। पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे. न्यूक्लियर की आड़ में आतंक नहीं सहा जाएगा. कोई भी परमाणु हथिया वाली ब्लैकमेलिंग नहीं सहन करेंगे।"




Comments
Add a Comment:
No comments available.