Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

केरल में दहाड़े पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- कई लोगों की नींद हराम कर देगा आज का इवेंट

शुक्रवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के विजिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्धाटन किया है। इस दौरान पीएम नरेंद्र विपक्ष पर निशाना साधते हुए नजर आई। उन्होंने कहा कि आज का ये इवेंट की वजह से कई लोगों की नींद हराम कर देगा।

Advertisement
Image Credit: पीएम नरेंद्र मोदी
Instafeed.org

By Taniya Singh | Delhi, Delhi | खबरें - 02 May 2025

शुक्रवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के विजिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्धाटन किया है। इस दौरान पीएम नरेंद्र विपक्ष पर निशाना साधते हुए नजर आई। उन्होंने कहा कि आज का ये इवेंट की वजह से कई लोगों की नींद हराम कर देगा। इसके खास कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम पिनाराई विजयन भी नजर आए। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी गौतम अडाणी का भी जिक्र करते हुए दिखाई दिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''यहां सीएम विजयन भी बैठे हैं, ये तो इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर बैठे हैं। आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा। जहां मैसेज जाना था चला गया है।'' पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है। तीन वर्ष पूर्व सितंबर में मुझे उनके जन्मभूमि क्षेत्र में जाने का सौभाग्य मिला था। केरल से निकलकर देश के अलग-अलग कोनों में मठों की स्थापना करके आदि शंकराचार्य जी ने राष्ट्र की चेतना को जागृत किया. मैं उन्हें नमन करता हूं।''

राहुल गांधी पर साधा निशाना

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधने का काम किया। उन्होंने गौतम अडाणी का जिक्र करते हुए कहा, ''यहां गौतम अदाणी भी मौजूद थे। अडाणी ने जितना अच्छा पोर्ट यहां बनाया है उतना अच्छा पोर्ट तो गुजरात में भी नहीं बनाया था। पीएम मोदी ने कहा, अब तक भारत की 75% ट्रांसशिपमेंट गतिविधियाँ विदेशी बंदरगाहों पर होती थीं, जिसके परिणामस्वरूप देश को काफी राजस्व नुकसान होता था। हालांकि, अब यह स्थिति बदलने वाली है। पहले विदेशों में खर्च होने वाला धन अब घरेलू विकास में लगाया जाएगा, जिससे विजिनजम और केरल के लोगों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे।''

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.