Story Content
राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर इस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी बने हुए हैं। वहां पर उन्होंने 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने का काम किया है। साथ ही उन्होंने करणी माता के दर्शन भी किए हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का भी उद्धाटन किया है। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान कई बाते रखते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि साथियों ये संयोग है जब बालाकोट में देश में एयरस्ट्राइक की थी। उसके बाद हमारी पहली सभा राजस्थान की सीमा पर हुई थी।
बीकानेर में अपनी बात रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,'ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर से हमारी पहली सभा राजस्थान के बीकानेर में आप लोगों के बीच हो रही है। दुनिया ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बनता है तो क्या नतीजा होता है। साथियों 22 तारीख के हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी। सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। देश ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था।''
बिजली से जुड़ी कई परियोजना का शुभारंभ
इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे अपनी बात में कहा,''आज यहां बिजली से जुड़ी कई विकास परियोजना का शुभारंभ हुआ है। हमारे लिए पानी का क्या महत्व वह यह एरिया जानता है। एक तरफ हम सिंचाई परियोजना को पूरा कर रहे हैं, दूसरी तरफ हम नदी को भी जोड़ रहे है। राजस्थान के औद्योगिक विकास के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। बीकानेर के रसगुल्ले की मिठास याद आती है। विश्व भर में रसगुल्ले की पहचान है।''
Comments
Add a Comment:
No comments available.