Story Content
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो हमला हुआ है उसको लेकर देशभर में गुस्से की लहर दौड़ती हुई दिखाई दे रही है। पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार से लोग कड़े एक्शन की उम्मीद करते हुए नजर आ रहे हैं। अब लोगों की उम्मीदों पर जल्दी पीएम नरेंद्र मोदी खड़े होने जा रहे हैं। दरअसल आज पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर चल रहे हैं। उन्होंने मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि वो आतंकवाद की कमर तोड़कर ही रहेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकियों और साजिशकर्ताओं को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने मात्र 70 शब्दों में ही पूरी दुनिया को संदेश दे दिया कि आतंकी कहीं भी हों, मिट्टी में मिला देंगे। ये 70 शब्द पाकिस्तान के जेहन में गूंज रहे होंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की धरती से ऐलान करता हूं कि हम आतंकियों को चिन्हित करेंगे, खोजेंगे और हर एक आतंकी और उनके आका को सजा देंगे। उन्होंने भारत के साथ सहानुभूति दिखाने वाले देशों को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हमले में शामिल आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
आतंकवाद की बची-कुची जमीन मिट्टी में मिला देंगे
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों को इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में हमले में मारे गए लोगों को याद किया। उन्होंने सभी के साथ दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.