राष्ट्रपति की मोतियाबिंद सर्जरी सफल, हॉस्पिटल से मिली छुट्टी

भारत देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की गुरुवार को सेना के अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई.

  • 1031
  • 0

भारत देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की गुरुवार को सेना के अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई. यह जानकारी राष्ट्रपति भवन के बयान में दी गई है. बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति का ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 75 वर्षीय कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया. 

ये भी पढ़े: Muharram 2021: मानवता के लिए इमाम हुसैन ने दी शहादत, सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस

राष्ट्रपति भवन के एक बयान के अनुसार, "भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद की आज (19 अगस्त, 2021) सुबह सेना अनुसंधान और रेफरल अस्पताल, नई दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई. ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

ये भी पढ़े: UP: CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- कुछ लोग बेशर्मी से कर रहे हैं तालिबान का समर्थन

आपको बता दें कि इससे पहले मार्च में राष्ट्रपति की बायपास सर्जरी हुई थी. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की सफल बाईपास सर्जरी 30 मार्च को एम्स दिल्ली में की गई. बता दें कि 26 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पहले दिल्ली के आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका रूटीन चेकअप किया गया. बाद में 27 मार्च को डॉक्टरों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया. तब से वे एम्स में भर्ती थे और वहीं से सारा काम संभाल रहे थे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT