Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पंजाब: रेल ट्रैक पर बैठे गन्ना किसान, दी चेतावनी-सरकार ने दिखाई बेरुखी तो करेंगे पंजाब बंद की कॉल

धरने के कारण अवरुद्ध हुए ट्रैफिक का असर कार्यालयों की हाजिरी पर भी देखने को मिला.

Advertisement
Instafeed.org

By Mrigendra | Latest News - 21 August 2021

पंजाब के जालंधर में गन्ना किसानों ने हाईवे और रेलवे ट्रैक ब्लॉक कर दिया है. किसान राज्य सरकार से उनकी बकाया राशि का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन दोआबा के एमएस राय ने कहा कि अगर सरकार ने शनिवार शाम तक हमारे साथ बातचीत नहीं की, तो हम पंजाब बंद का आह्वान करेंगे. राखी के कारण हम कल से बंद करने से बचने की कोशिश करेंगे. वहीं आंदोलन के कारण फिरोजपुर मंडल से 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

किसानों ने पहले धन्नोवाली के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किया, उसके बाद रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में किसान और उनके समर्थक रेलवे ट्रैक पर जा बैठे. इसलिए ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर ही रोक दिया गया. किसानों ने सड़क मार्ग से जाने वाले वाहनों और रेलमार्ग को पूरी तरह से ठप कर दिया. इस वजह से बस स्टैंड के भीतर ही बसों का जमावड़ा लग गया है.


यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। देर शाम तक लुधियाना और चंडीगढ़ के लिए बसों का संचालन सुचारू नहीं हो पाया. किसानों के प्रदर्शन के कारण सरकारी व निजी दफ्तरों में सन्नाटा पसरा रहा, क्योंकि किसानों के धरने के कारण बस यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

धरने के कारण अवरुद्ध हुए ट्रैफिक का असर कार्यालयों की हाजिरी पर भी देखने को मिला. कई सरकारी एवं निजी कार्यालयों में जालंधर के आसपास के क्षेत्रों के लोगों के आवागमन का एकमात्र साधन बस ही है. बहुत सारे लोग अपने दफ्तर जाने के लिए इन बसों पर ही निर्भर है लेकिन बस सेवा के बंद हो जाने के कारण ऐसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.