Story Content
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बड़े बेटे नवदीप सिंह रविवार को शादी के बंधन में बंध गए. ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पूरा परिवार और रिश्तेदार भी गुरुद्वारे में शामिल हुए.
बता दें कि नवदीप सिंह डेराबस्सी की सिमरंधीर कौर से शादी कर रहे हैं. आनंद कारज में कई वीआईपी भी पहुंचे। इस मौके पर मौजूद सभी लोग नवविवाहित जोड़े को बधाई दे रहे हैं. वहीं सिमरनिधिर ने पिंक कलर का लहंगा और नवदीप ने उसी कलर की पगड़ी बांधी है. मोहाली में इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी गुलाबी रंग की पगड़ी पहने हुए हैं. इससे पहले खास बात यह बतानी थी कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी परिवार के साथ कार चलाकर खुद गुरुद्वारा पहुंचे थे.




Comments
Add a Comment:
No comments available.