Story Content
उत्तराखंड में जिस तरह से राजनीतिक तूफान ने तबाही मचाई हुई थी, उसके चलते तीरथ सिहं रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद बीजेपी विधायक मंडल दल की बैठक को बुलाया गया , जिसके बाद अब ये तय हुआ उत्तराखंड के नए सीएम अब पुष्कर सिंह धामी बन गए हैं. पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं.
पुष्कर सिंह धामी से जुड़ी खास बातें-
- पुष्कर सिंह धामी पूर्व सीएम और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के काफी करीबी माने जाते हैं.
- धामी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के कई पदों पर भी वो काम कर चुके हैं और युवाओं के बीच उनकी जबरदस्त पकड़ बनी हुई है.
- विकास के अलावा बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर वो हमेशा प्रखर रहे हैं.
- 2002 से लेकर 2008 का वो दौर हर किसी को याद है जब उन्होंने पूरे प्रदेश में घूमते हुए कई बेरोजगार युवाओं को जोड़कर विशाल रैलियां की थी.
- राज्य के उद्योगों में युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की घोषणा कराना उनकी बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
- अगले साल चुनाव को देखते हुए युवाओं के अच्छे नेता होने के चलते उन्हें सीएम के पद पर नियुक्त किया गया.




Comments
Add a Comment:
No comments available.