Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Manipur Violence: मणिपुर के राज्यपाल से मिले राहुल गांधी, बोले- 'लोगों की दुर्दशा देख मेरा दिल दहल गया'

Rahul Gandhi met Manipur Governor: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को मणिपुर की राज्यपाल से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, मणिपुर को शांति की जरूरत है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 30 June 2023

Rahul Gandhi in Manipur:मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो दिनों से मणिपुर दौरे पर हैं. यहां उन्होंने मोइरांग रिलीफ कैंप में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इससे पहले राहुल गांधी ने चूराचांदपुर में  कैंप में पीड़ितों से मुलाकात की थी. हालांकि सड़क के रास्ते राहुल गांधी को चुराचांदपुर जाने से अधिकारियों ने रोक दिया था. इसके  बाद राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से कैंप तक पहुंचे. 

राहुल ने लोगों से की शांति की अपील 

पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर (Manipur News) को शांति की जरूरत है. मैं राहत शिविर में गया और हर समुदाय के लोगों से मिला. राहत शिविरों में दवाई, खाने की कमी है जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. मेरी मणिपुर के हर व्यक्ति से अपील है कि शांति बनाए रखें. मैं यहां मौजूद हूं और जो शांति कि लिए कर सकता हूं वह करूंगा.

मणिपुर के गवर्नर से मिले राहुल 

इस बीच राहुल गांधी ने मणिपुर के राज्यपाल (Manipur governor) से भी मुलाकात की है. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, मणिपुर को शांति की जरूरत है. मैं चाहता हूं कि यहां शांति बहाल हो. मैंने कुछ राहत शिविरों का दौरा किया, इन राहत शिविरों में कमियां हैं, सरकार को इसके लिए काम करना चाहिए.

राहुल गांधी ने इस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट

राहुल गांधी ने इस्टाग्राम पर राहुल गांधी ने लिखा है कि, मणिपुर में हिंसा के कारण अपने प्रियजनों और घरों को खोने वाले लोगों की दुर्दशा को देखना और सुनना हृदय विदारक है. मैं जिस भी भाई, बहन और बच्चे से मिलता हूं, उसके चेहरे पर मदद की पुकार होती है. मणिपुर को अब सबसे महत्वपूर्ण चीज़ शांति की ज़रूरत है - हमारे लोगों के जीवन और आजीविका को सुरक्षित करने के लिए. हमारे सभी प्रयास उस लक्ष्य की ओर एकजुट होने चाहिए.

बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

वहीं,  राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, मणिपुर के हालात सहानुभूति के जरिए मतभेदों को खत्म करने की मांग करती है. उन्होंने आगे कहा कि किसी राजनीतिक नेता के लिए अपनी तथाकथित यात्रा का इस्तेमाल मतभेदों को बढ़ाने के लिए करना देश के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि मणिपुर के दोनों समुदायों ने ऐसे प्रयासों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.