Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Rahul Gandhi in Ladakh: 'चीन ने भारत की ज़मीन छीनी...पीएम झूठ बोले रहे..', लद्दाख रैली में जमकर बरसे राहुल गांधी

Rahul Gandhi Ladakh Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना है. उन्होंने पड़ोस देश चीन का जिक्र करते हुए कहा कि चीन ने भारत की जमीन को कब्जा किया है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर कुछ नहीं बोलते हैं.

Advertisement
Image Credit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 25 August 2023

Rahul Gandhi Rally in Ladakh: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लद्दाख के कारगिल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत की जमीन छिनी है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं कि चीन ने एक इंच भी जमीन कब्जा नहीं किया है. 

लद्दाख एक रणनीतिक स्थान: राहुल गांधी 

कारगिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि, लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है. एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की ज़मीन छीनी है. दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह एक झूठ है. 

बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए आगे कहा कि, कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले थे. इसे 'भारत जोड़ो यात्रा' नाम दिया था. हमारा लक्ष्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था. यात्रा से जो संदेश निकला वह था- 'नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं', यही आपकी भी सोच है और पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद ये देखने को मिला. कांग्रेस सांसद ने कहा यात्रा के समय सर्दियों में बर्फबारी के कारण मैं लद्दाख नहीं जा सका. यह मेरे दिल में था कि मैं लद्दाख में यात्रा करूं और इस बार मैंने इसे मोटर साइकिल पर आगे बढ़ाया.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.