Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, 24 घंटे में 10 की मौत

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपा रखा है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीडीएमए) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दस लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 24 September 2021

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपा रखा है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीडीएमए) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दस लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 130 दिनों में 432 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में सड़क हादसों और प्राकृतिक आपदाओं में 10 लोगों की मौत हो गई और भारी बारिश से नौ गौशाला समेत 16 घर तबाह हो गए. इस बीच, राज्य में 123 सड़कों को बंद कर दिया गया है.

130 दिनों में 12 लापता

आंकड़ों में कहा गया है कि 13 जून, 2021 से राज्य को 1,108 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें से कृषि और बागवानी को 745 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में पिछले 130 दिनों में 12 लोग लापता हैं, 857 घर और 700 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.