Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

रामचरित मानस विवाद में राजा भैया की एंट्री, बोले- भगवान का अपमान करने वाले का जवाब देना चाहिए

बाबागंज के मां भद्रकाली धाम में चल रही रामकथा के छठे दिन कथा श्रवण को पहुंचे रघुराज प्रताप ने कहा कि भगवान राम त्रिकालदर्शी हैं, सर्वज्ञ हैं. अगर कोई भगवान को अपमानित कर है या हमारे धर्म शास्त्रों का अपमान हो रहा है, तुलसी बाबा का अपमान हो रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 13 February 2023

उत्तर प्रदेश की सियासत में जारी रामचरित मानस पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बाद एक सूबे के कई सियासी दिग्गज इस विवाद के अखाड़े में कूद चुके हैं. अब नया नाम जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक कुंडा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का है. रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि भगवान राम को कोई अपमानित करें तो हमको उसका तार्किक ढंग से जवाब देना चाहिए, प्रतिकार करना चाहिए. 

हमारे धर्म शास्त्रों का अपमान हो रहा है: राजा भैया

दरअसल बाबागंज के मां भद्रकाली धाम में चल रही रामकथा के छठे दिन कथा श्रवण को पहुंचे रघुराज प्रताप ने कहा कि भगवान राम त्रिकालदर्शी हैं, सर्वज्ञ हैं. अगर कोई भगवान को अपमानित कर है या हमारे धर्म शास्त्रों का अपमान हो रहा है, तुलसी बाबा का अपमान हो रहा है, जो दुखद है. रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि भगवान के प्रति अगर एक बार हो तो तो प्रभु क्षमा भी कर देते है, लेकिन भक्त के प्रति कोई अपराध करता है तो वह प्रभु राम के क्रोध में जलता व झुलसता है. आज मौन रहने का समय नहीं है. राजा भैया ने आगे कहा कि आज पूरे देश में सनातन धर्म पर प्रहार हो रहा है. हम लोगों को एक मुखर होकर जवाब देना चाहिए. 

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद के काफिले को दिखाया काला झंडा 

इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन रविवार को जिले के टेंगरा मोड़ इलाके के पास हुआ, जब मौर्य वाराणसी से सोनभद्र जा रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने "जय श्री राम" और "हर हर महादेव" के नारे लगाते हुए मौर्य की कार पर काला कपड़ा भी फेंका. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कोई अप्रिय घटना होने से पहले ही रोक दिया और सपा नेता के काफिले को गुजरने दिया.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.