Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

New DPG of Manipur: मणिपुर के नए डीजीपी बने राजीव सिंह, गृह विभाग में ट्रांसफर किए गए डौंगेल

राजीव सिंह 1993 बैच के आईपीएस अधिकार हैं. वह सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात रह चुके हैं. गृह मंत्रालय ने जनहित में विशेष मामले के तहत पॉलिसी में राहत देते हुए राजीव सिंह की तैनाती की है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 01 June 2023

Manipur New DGP:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों मणिपुर के दौरे पर हैं. हिंसा के बाद बिगड़े हालातों का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री मणिपुर पहुंचे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि केंद्र सरकार ने राजीव सिंह को मणिपुर का नया डीजीपी नियुक्त कर दी है. राजीव सिंह, मौजूदा डीजीपी, पी डोंगेल की जगह लेंगे. पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्मस विभाग के विशेष सचिव ने आदेश जारी कर कहा कि राजीव सिंह तत्काल प्रभाव से मणिपुर के नए डीजीपी नियुक्त किए गए हैं. पी डोंगेल को अब राज्य सरकार ने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (गृह) तैनात कर दिया है.

कल ही त्रिपुरा से हुआ था ट्रांसफर

बता दें कि राजीव सिंह 1993 बैच के आईपीएस अधिकार हैं. वह सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात रह चुके हैं. गृह मंत्रालय ने जनहित में विशेष मामले के तहत पॉलिसी में राहत देते हुए राजीव सिंह की तैनाती की है. गृह मंत्रालय ने राजीव सिंह को त्रिपुरा कैडर से तीन साल के डेप्युटेशन पर मणिपुर कैडर में ट्रांसफर दिया है.

हिंसा में 80 लोगों की हुई थी

गौरतलब है कि, मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद से अब तक 80 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में  बीते एक महीने से हिंसा की घटनाएं हो रही है. मणिपुर में 3 मई को हिंसा भड़कने के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के पूर्व मुखिया कुलदीप सिंह को मणिपुर सरकार का सुरक्षा सलाहकार नियुक्त कर दिया था.

मणिपुर केस में सीबीआई करेगी जांच 

अमित शाह ने इंफाल में गुरुवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि, मणिपुर में हिंसा के जितने भी मामले दर्ज़ किए गए हैं इनमें से 5 मामले चयनित किए गए हैं और एक मामला हिंसा के षड्यंत्र का दर्ज़ करके इन 6 मामलों की जांच CBI करेगी. निष्पक्ष जांच की जाएगी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.